इस साल की बॉब्स प्रतियोगिता के लिए हमारे पास दुनिया भर से 2,300 से भी ज्यादा प्रस्ताव आए हैं. पूरे उत्साह के साथ बॉब्स में हिस्सा लेने के लिए आप सबका शुक्रिया.
सभी सुझावों को अब हमारी अंतरराष्ट्रीय जूरी के पास भेजा जाएगा. जूरी सदस्य अपनी अपनी भाषाओं की वेबसाइटों का आकलन करेंगे और सभी श्रेणियों में बेहतरीन वेबसाइटों को नामांकित करेंगे.
31 मार्च 2016 से ऑनलाइन वोटिंग की प्रक्रिया शुरू होगी. ज्यादा से ज्यादा वोट दे कर आप यूजर अवॉर्ड श्रेणी में विजेता को चुन सकते हैं. इसमें कोई भी हिस्सा ले सकता है. वोटिंग की प्रक्रिया 2 मई को खत्म हो जाएगी.
इसी दौरान जूरी सदस्य चारों मुख्य श्रेणियों यानि सोशल चेंज, आर्ट्स एंड कल्चर, टेक फॉर गुड और सिटीजन जर्नलिज्म में अपनी अपनी भाषा के बेहतरीन ब्लॉग्स का चुनाव करेंगे. 29 और 30 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय जूरी की बैठक बर्लिन में होगी. वहीं वे अपनी अपनी भाषा के ब्लॉग्स पर चर्चा करेंगे और बहुमत से विजेताओं का चुनाव किया जाएगा.
2 मई 2016 को बॉब्स के सभी विजेताओं के नाम घोषित किए जाएंगे. फिलहाल हमारी जूरी आपके भेजे सुझावों के साथ काफी व्यस्त रहेगी. तो अब आपसे 31 मार्च को फिर से होगी मुलाकात.